श्रावस्ती:जनपद मे पाँच दिन पहले पड़ोसियों से हुए मारपीट मे घायल मिलिट्री फ़ौजी का इलाज के दौरान लखनऊ मे मौत हो गयी।पोस्टमार्टम के बाद जवान का शव उसके पैतृक गाँव लाया गया।जहाँ पर परिजनों की मौजूदगी फ़ौज के अधिकारियो व जवानो की ओर से राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक थाना इकौना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर बनकट के गोसाईपुरवा निवासी मिलिट्री जवान 30 वर्षीय जोगेंद्र गोस्वामी पुत्र उदयराज गोस्वामी कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर आये थे।वह इलाहबाद यूनिट मे तैनात थे। बीते 5 मार्च को किसी बात को लेकर पड़ोसियों से मारपीट हो गयी थी जिसमे मिलिट्री जवान समेत 6 लोग घायल हो गए थे।
जोगेंद्र की हालत गंभीर थी और उनका इलाज लखनऊ के मिलिट्री हॉस्पिटल मे चल रहा था। जहाँ पर रविवार को मौत हो गयी, जहाँ से पोस्टमार्टम के बाद मृतक जवान का शव सोमवार को घर लाया गया।जिसके साथ यूनिट के अधिकारी व जवान भी मृतक फ़ौजी के साथ उसके गाँव पहुँचे,शव पहुँचते ही परिजनों मे चीख पुकार मच गयी वही अंतिम दर्शन के लिए लोगो का ताँता लग गया।फ़ौज की ओर शव तिरंगे मे रखकर शव यात्रा निकाली गयी।साथ ही मिलिट्री जवानो की ओर से सलामी दीं गयी।इसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ मृतक जवान का अंतिम संस्कार किया गया।इस दौरान एसपी श्रावस्ती घनश्याम चौरसिया, सीओ इकौना संतोष कुमार एवं इकौना थाने के प्रभारी निरिक्षक़ राकेश सिंह पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।
0 Comments