Report by Journalist Israr Ahmad
श्रावस्ती जिले के विकास खंड जमुनहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमुनहा भवनिया पुर में ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा चयनित अमृत सरोवर का जिला पंचायत सदस्य हरीश गांधी ने विरोध जताते हुए तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की है आरोप है कि पूर्व प्रधान द्वारा सुंदरीकरण किये गए तालाब को ही वर्तमान प्रधान व सचिव ने अमृत सरोवर में चयन कर बजट का बंदरबांट किया जा रहा है जबकि ग्राम पंचायत में अन्य तालाब भी है जो इस समय दयनीय स्थिति में है।
ग्राम पंचायत जमुनहा भवनियापुर में साशन की मंशानुरूप प्रसाशन के निर्देश पर एक अमृत सरोवर का चयन करना था ग्राम प्रधान व सचिव ने मानक के विपरीत पूर्व प्रधान के कार्यकाल मे किये सौन्द्रीयकर्ण तालाब को ही अमृत सरोवर के रूप में चयन कर दिया गया जबकि ग्राम पंचायत और भी तालाब है जो जर्जर स्थिति में है उनमें से ही किसी का चयन करना चाहिए था इसकी जानकारी होते ही जिला पंचायत सदस्य हरीश गांधी ने इस चयन का विरोध जताते हुए तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी नेहा प्रकाश को शिकायती पत्र सौंपकर इसकी उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है।
जिला पंचायत सदस्य का आरोप है कि  ग्राम पंचायत में कई बड़े तालाव पूर्व से स्थित हैं। जिसकी साफ सफाई व अतिक्रमण मौजूदा ग्राम प्रधान द्वारा न कराकर पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा भट्ठा कुटी पर स्थित तालाब जिसे आदेश जलाशय के रूप मे पूर्व कार्यकाल में सुधार करवाया गया था उसे ही सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी से मिली भगत कर अमृत सरोवर में चयनित कर लिया गया। जिससे अमृत सरोवर निर्माण पर आवंटित धन का दुरुपयोग कर के सरकारी धन की बंदर वांट की जाने की व्यवस्था कर ली है।शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी धन के दुरुपयोग को रोकने हेतु पूर्व में वने आर्दश जलाशय की उच्चस्तरीय जांच करा कर तथा जांच पूरी होने तक निमार्णाधीन अमृत सरोवर का कार्य तत्काल रोके जाने की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की मांग की गई तांकि सरकारी धन के दुरुपयोग को रोका जा सके और उसी खर्च से दूसरे तालाब को चयनित कर अमृत सरोवर का रूप दिया जा सके।