श्रावस्ती:जनपद के सीएचसी सिरसिया अधीक्षक ने स्वास्थ्य उपकेन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य उपकेन्द्र में व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही एएनएम व आशा को घर पर प्रसव कराने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसिया के अधीक्षक डा. प्रवीण कुमार सोमवार को विकास क्षेत्र सिरसिया के परसिया राजा गांव स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने उपकेन्द्र में ड्यूटी रजिस्टर से लेकर मरीज भर्ती रजिस्टर का अवलोकन किया। मिली खामियों को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने उपकेन्द्र में दवाओं समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधीक्षक ने उपकेन्द्र की सीएचओ, एएनएम वा आशा के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना तथा समस्याएं दूर कराने का आश्वासन दिया। बैठक में सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि किसी भी गर्भवती महिला का प्रसव स्वास्थ्य उपकेन्द्र या फिर अस्पताल में कराएं। घर पर प्रसव कराने पर संबंधित एएनएम व आशा के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सीएचओ नीतू सिंह, एएनएम व आशा मौजूद रही। उपकेन्द्र से निकल कर अधीक्षक गांव के ही प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच गए। यहां उन्होंने बच्चों से नियमित आयरन की दवा मिलने के बारे में पूछताछ की। साथ ही विद्यालय में उपस्थित बच्चों को साफ सफाई व हाथ धुलने का तरीका बताया। डा. प्रवीण कुमार ने बच्चों से कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है। सभी बच्चे स्वच्छता अपनाएं और गंदगी से बचें। खाना खाने से पहले अच्छी तरह से हाथ जरूर धोएं। इससे आप सभी बीमारियों से बचे रहेंगे।
0 Comments