संवाददाता- मो.आरिफ खान
श्रावस्ती:जनपद के विकास खंड सिरसिया के परसिया राजा में बने स्वास्थ्य उपकेंद्र को जाने वाले मार्ग पर बारिश के बाद जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इससे मरीजों व तीमारदारों को स्वास्थ्य उपकेन्द्र तक पहुंचने में काफी समस्या हो रही है। उप केंद्र तक पहुंचने वाला मार्ग कच्चा है। पिछले कुछ दिनों से हुई बारिश के कारण मार्ग पर पानी भरा है। जब भी बारिश होती है तब लोगों को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है। लेकिन जिम्मेदारों की ओर से इस 200 मीटर के कच्चे मार्ग न तो खड़ंजा लगाया जा सका है और न ही इटरलाकिंग कराई गई है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि रास्ते पर पानी भरा होने के कारण गर्भवती महिला, बच्चों को केंद्र तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रास्ते पर गंदगी फैली हुई है व बड़ी बड़ी घास खड़ी है। जिसके बीच से होकर आने जाने में1 जहरीले जीवों का खतरा बना रहता है।