श्रावस्ती:जिले के विकास खंड जमुनहा में ईदगाह रोड पर स्थित ईदगाह ग्राउंड में महासंग्राम कबड्डी प्रतियोगिता का का आयोजन हो रहा है।
यह कबड्डी प्रतियोगिता हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार 6 सितंबर को सुभारंभ किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता के अध्यक्ष पूर्व प्रधान इबरार अहमद उर्फ राजू व उपाध्यक्ष शोहरत मतीन उर्फ रज्जू है। वहीं इस कबड्डी प्रतियोगिता के प्रबंधक सदस्य जिला पंचायत हरीश जायसवाल गांधी द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कबड्डी प्रतियोगिता का सुभारम्भ पहला मुकाबला बुलेट राजा कबड्डी टीम व ईदगाह रोड की टीम द्वारा खेला गया। जहां पर पत्रकार। मकबूल अहमद ने दोनो कबड्डी टीम का परिचय प्राप्त करते हुए उनका हौसला अफजाई किया। जिसमे ईदगाह रोड की टीम ने 49 प्वाइंट पाकर अपनी जीत हासिल की, तो वहीं दूसरा मुकाबला रानी पुरवा कब्बड़ी टीम व जमुनहा न्यू बॉय कबड्डी टीम द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता खेला गया जिसमें जमुनहा न्यूज बॉय टीम ने 31 प्वाइंट पाकर अपनी अपनी जीत दर्ज की। तो वही आपको बता दे की सबसे दिलचस्प कबड्डी प्रतियोगिता चनैनी टीम व महाकाल रिसीया कबड्डी टीम के बीच खेला गया। जिसका बहुत रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इन दोनो टीमों के बीच खेला गया कबड्डी मुकाबला में चनैनी टीम को 3 प्वाइंट से महाकाल रिसीया टीम ने हराकर अपनी जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।
वहीं सेमीफाइनल कबड्डी प्रतियोगिता में महाकाल रिसीया टीम व जमुनहा सीनियर टीम के बीच खेला गया। इन दोनो टीमों के बीच खेला गया कबड्डी प्रतियोगिता में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महाकाल रिसीया टीम ने अपनी जीत दर्ज करते हुए फाइनल कबड्डी प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई। जिसका फाइनल कब्बड्डी मुकाबला कल बुधवार को महाकाल रिसीया टीम व जमुनहा सीनियर टीम के बीच खेला जाएगा।
आपको बता दे की आज के कबड्डी प्रतियोगिता में सभी विजेता कबड्डी टीम को पत्रकार मकबूल अहमद के द्वारा विजेता टीम को हाथ घड़ी देकर पुरुस्कृत किया गया। वहीं बेहतरीन कबड्डी खिलाड़ी के तौर पत्रकार मकबूल अहमद ने विजेता टीम महाकाल टीम को 101 रूपये देकर पुरुस्कृत किया तो वहीं उपविजेता रहे चनैनी कबड्डी टीम के खिलाड़ी अल्लादीन को भी 101 रूपये की धनराशि देकर पुरुस्कृत कर उनका हौसला अफजाई किया। वहीं फाइनल कबड्डी प्रतियोगिता में जीती टीम को 5100 रूपये धनराशि और उपविजेता टीम को 2100 रूपये की धनराशि देकर पुरुस्कृत किया जायेगा।
0 Comments