ब्यूरो रिपोर्ट..
श्रावस्ती:ज़िले में ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया और अधिकारियों को सूचित कर कार्यवाही की मांग की है।
विकास खंड सिरसिया के ग्राम पंचायत विशुनपुर पड़वालिया के कार्डधारकों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर कोटेदार पर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया।
ग्रामीण शेषराम, लक्ष्मन प्रसाद , अनुज वर्मा,  जगराना  का आरोप था कि उनके गांव का कोटेदार समय से राशन का वितरण नहीं करता है। जिसकी शिकायत इससे पहले भी की गई  लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई कार्डधारकों का आरोप है कि कोटेदार हमेशा राशन वितरण में मनमानी कर अनियमितता बरत रहे है फिर भी उसको बचाने में विभागीय अधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जिसके कारण अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही। 
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राशन देने से पूर्व कोटेदार मशीन में अंगूठा लगवा लेता है। फिर अपनी मनमानी कर प्रति कार्ड धारकों से 1 से 3 किलो की कटौती करता है इससे गांव की जनता को और परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि सरकार प्रति यूनिट तीन किलो चावल व दो किलो गेहूं देती है। इसका विरोध करने पर हम कार्डधारकों को धमकी देता है। कभी कभी तो कोटेदार अंगूठा लगवाकर महीने का राशन दो चार लोगों को देकर बाकी गबन कर लेता है  पूछने पर राशन कार्ड से बेदखल करने की धमकी भी देता है जिससे आहत दर्जनों कार्ड धारकों ने जमकर प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग की।
इस सम्बंध में  एसडीएम ने बताया कि कोटेदार के यहां टीम भेजकर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।