श्रावस्ती:जिले में एक बार फिर कूटरचित दस्तावेजो के सहारे सहायक अध्यापक की नौकरी कर रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उप निरिक्षक सतेंद्र नारायण राय मय टीम द्वारा थाना श्रावस्ती पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 0059/2022 धारा 419,420, 467, 468, 471 IPC से संबंधित अभि0 सियाराम चौधरी पुत्र रामसुंदर चौधरी निवासी ग्राम मच्छिया पोस्ट मंझरिया विक्रम थाना कोतवाली बस्ती जनपद बस्ती को जनपद बस्ती से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की पहचान ग्राम प्रधान रमवापुर तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा की गई।
पुलिस के मुताबिक 08.07.2022 को खंड शिक्षा अधिकारी इकौना प्रिया पाठक द्वारा थाना नवीन माडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती पर उपस्थित होकर राम कुमार प्राथमिक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय रमवापुर विकास खंड इकौना श्रावस्ती के विरुद्ध फर्जी/कूटरचित अभिलेखों के आधार पर सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति प्राप्ति करने का अभियोग पंजीकृत करवाया था। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि राम कुमार प्राथमिक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय रमवापुर विकास खंड इकौना श्रावस्ती के नाम पर सियाराम चौधरी पुत्र रामसुंदर चौधरी निवासी ग्राम मच्छिया पोस्ट मंझरिया विक्रम थाना कोतवाली बस्ती जनपद बस्ती सहायक अध्यापक के पद पर फर्जी कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहा था।
0 Comments