श्रावस्ती:जनपद के मल्हीपुर थाना के इमलिया गाँव मे मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की कर्बला में शहादत की याद में बुधवार को गमगीन माहौल में तीसवां का जुलूस निकाला गया।यह जुलूस अपने कदीमी रास्तों को तय करता हुआ देर शाम इमलिया चौराहा पर पहुँचा जहाँ पर सुरक्षा को लेकर पुलिस के जवान मुस्तैद नजर आए।
जानकारी के मुताबिक मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इमलिया करनपुर के मजरा इमलिया गाँव मे मंगलवार को लोगो ने इमाम हुसैन की याद में हर वर्ष की भांति दो साल के इंतज़ार के बाद इस साल मोहर्रम के एक माह के बाद तीसवां पर ताजिया रखी गयी और देर रात में मातमी जुलूस निकाला गया जो रात्रि 2 बजे नूरानी मस्जिद पर पहुचकर सम्पन्न हुआ वहीं बुधवार को दोपहर बाद इंतजामिया कमेटी के लोगो ने गमगीन माहौल में नूरानी मस्जिद से जुलूस की शुरुआत की जिसमे शामिल सैकड़ो अकीदतमंद या अली और या हुसैन की सदाओं को फिजाओं में बुलंद करते हुए अपने कदीमी रास्तो से बढ़ते हुए गाँव को पार कर इमलिया चौराहे पर पहुँचे जहाँ पर दूसरे गांवो से आये इमाम हुसैन के चाहने वालो ने नोहाख्वानी करने के साथ मातम किया जिसे देखकर लोग दंग रह गए इसमें सैकड़ों की तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया।
गौरतलब हो कि इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों को कर्बला के मैदान में यज़ीदी फौज द्वारा शहीद कर दिया गया था उन्हीं की याद में मुहर्रम मनाया जाता रहा है तो वहीं मोहर्रम के 30 वें दिन को तीसवां के रूप में हर वर्ष मनाया जाता है यहाँ अकीदतमंदों द्वारा ताजिया के साथ जुलूस बड़े ही अकीदत व गमगीन माहौल में निकाला गया।इस दौरान जुलूस की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस जवानों के साथ- साथ थाना प्रभारी निरीक्षक मल्हीपुर हर्षवर्धन सिंह उपस्थित रहे।
0 Comments