ब्यूरो रिपोर्ट...
श्रावस्ती:जनपद के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के जमुनहा गाँव में कई दिनों से भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ किया जा रहा है जहाँ पर नादान एंड पार्टी ने कार्यक्रम के दौरान कई मनमोहक चित्रण भी प्रस्तुत किया था। जिसके बाद प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम हुआ जिसमें सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे।
             सुरक्षा में मुस्तैद पुलिस के जवान
ग्राम पंचायत जमुनहा भवनियापुर के मजरा जमुनहा गाँव में मंदिर के बगल परिसर में गणेश जी की प्रतिमा गणेश चतुर्थी के दिन स्थापित की गई थी जिसमें पांच दिवसीय पूजा अर्चना करने के बाद छठे दिन भगवान गणेश की विशाल शोभायात्रा यात्रा जमुनहा के विभिन्न मार्गों से होकर निकाली गई जिसमें सैकड़ों भक्तगण भी शामिल हुए, वही शोभायात्रा के दौरान वासुदेव चौराहे पर भक्तों द्वारा प्रसाद वितरण किया गया तथा जमुनहा के बस स्टैंड चौराहे पर भी विशाल भंडारे का आयोजन ॐ शिव सेवक कावरिया समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया था।शोभायात्रा में भक्त नाचते गाते हुए गणपति बप्पा मोरया अगले बरस फिर जल्दी आ के जयकारे लगाते हुए बूढ़ी राप्ती में मूर्ति को विसर्जन किया। यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाते हुए इंस्पेक्टर राम नवल यादव, चौकी प्रभारी जमुनहा कृष्ण गोपाल राय, एस आई मनोज कुमार,एस आई गौरव सिंह,एस आई रियाज अंसारी, मय फोर्स तैनात रहे तथा कमेटी के रामू हिंदुस्तानी,हरीश जायसवाल गाँधी, विकास सोनी,अरविंद वर्मा, नन्दू वर्मा,राजेश गुप्ता, ऋतुराज गुप्ता, मेहुल नाग,संजय चेला,टिंकू पटवा,रमेश भार्गव, ज्ञान भार्गव, मोहनलाल, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व भक्त मौजूद रहे