श्रावस्ती जनपद में थाना मल्हीपुर पुलिस व स्वाट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस व स्वाट टीम ने 15 हजार का पुरस्कार घोषित गोवध का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है साथ ही उसके व दो अन्य साथी को गिरफ्तार किया गया वही गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक नाजायज तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 1 खोखा कारतूस भी मौके पर बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक थाना मल्हीपुर क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मनपुर कोठी में गो-वध की घटना हुई थी, जिसके सम्बन्ध में 7 लोगो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिनकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने 15 हजार रूपये का पुरूस्कार घोषित किया था। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए थाना मल्हीपुर पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम को लगाया गया था। टीम द्वारा सम्भावित स्थानों पर दबिश भी दी जा रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त घटना से सम्बन्धित 3 लोग ककरदरी जंगल के रास्ते से आ रहे हैं। थाना मल्हीपुर पुलिस और स्वाट टीम ने बताये गये स्थान पर पहुँचकर घेराबन्दी की। रात्रि करीब 8.35 बजे 3 लोग आते दिखायी दिये। तीनो व्यक्ति पुलिस की आहट पाकर भागने की कोशिश किए और 1 व्यक्ति ने पुलिस टीम पर देशी तमंचा से फायर कर दिया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी जिसका नाम चोरे उर्फ मुंशरिफ पुत्र शेखावत निवासी लक्ष्मणपुर कोठी थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती है। तथा दो साथी भाग रहे थे, जिन्हे घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये दोनों आरोपियों ने पूछ ताछ के दौरान अपना नाम अब्दुल रहमान पुत्र मुन्नवर, ओझे पुत्र वाहिद निवासीगण लक्ष्मणपुर कोठी थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती बताया। घायल बदमाश को इलाज हेतु सीएचसी मल्हीपुर ले जाया गया है, जहाँ चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद संयुक्त चिकित्सालय श्रावस्ती रेफर किया गया है जहाँ इलाज चल रहा है। मुठभेड़ में घायल बदमाश के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस,1 खोखा कारतूस बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान पता चला कि अभियुक्त चोरे उर्फ मुंशरीफ के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस (साढ़े 10 किलो चरस रखने) के मामले में सक्षम न्यायालय द्वारा 15 वर्ष के सश्रम कारावास व रुपए 1.5 लाख के अर्थदंड से दंडित किया गया था जो 03 वर्ष पूर्व अभियुक्त सजा पूर्ण कर बाहर आया है। जिनके द्वारा गोवध जैसे अपराध कारित किए जाते है। थाना मल्हीपुर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
(Report by Israr Ahmad Journalist)
0 Comments