श्रावस्ती:जनपद के विकास खंड जमुनहा के हरदत्त नगर गिरन्ट मे कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय के स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस दौरान रैली मे शामिल बच्चों ने "सब काम छोड़ कर सबसे पहले वोट दो" आदि नारे लगाए।
जिले मे लोकसभा चुनाव मे मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम मे कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय हरदत्त नगर गिरन्ट के छात्राओं और अध्यापकों द्वारा अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकाली गयी, यह रैली विद्यालय से निकल कर केवटन पुरवा, काशीराम पुरवा, बाढ़ीहन पुरवा, होते हुए हरदत्त नगर पहुंची जहाँ पर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।छात्राओं ने आमजन को जागरूक करने के लिए मनमोहक पोस्टर, बैनर,स्लोगन तथा नारो का प्रयोग किया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं सुरक्षा मे थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, उपनिरीक्षक नदीम खान तथा अन्य पुलिस के जवान उपस्थित रहे।
(Report by Israr Ahmad Journalist)
0 Comments